
लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में विभिन्न ड्राइविंग लाइसेंस की फीस में दो से सात गुना तक वृद्धि कर दी गई हैं। ड्राइविंग लाइसेंस की फीस बढ़ने से अब आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है.
सभी वाहनों पर शुल्क बढ़ा: दो पहिया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जहां 30 व चौपहिया के लिए 60 रुपये लगती थी, वहीं उसे बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है, जिसमें 150 रुपये आवेदन फीस साथ 50 रुपये टेस्ट फीस शामिल हैं।
इसी तरह परमानेंट लाइसेंस के लिए 250 की बजाय 700 रुपये फीस लगेगी।
नई दरें लागू: आवेदक लर्निंग डीएल टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसे 50 रुपये टेस्ट फीस फिर जमा करनी पड़ेगी।
नई दरें तत्काल प्रभाव से यूपी के सभी आरटीओ कार्यालय में लागू मानी जाएगी।
अधिसूचना लागू: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नए ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण व वाहनों के पंजीकरण की फीस में बढ़ोत्तरी
संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।
यदि पुरानी फीस दरों के आधार पर आनलाइन भुगतान किया है और फीस बढ़ोत्तरी के बाद काम पूरा करने पहुंचे है तो बढ़ी हुई फीस की दरों में जो भी अंतर होगा उसे तत्काल जमा करना पड़ेगा।