
सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स एंकल पर भी जांच में जुटी हुई है। वहीं मामले को लेकर एनसीबी की ओर से रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में रिया की ओर से खुलासा किया गया था कि सुशांत नियमित तौर पर गांजे का सेवन करते थे। हालांकि रिया ने कभी भी ड्रग्स लेने से मना कर दिया। लेकिन इसी बीच रिया का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रिया की ओर से किये जा रहे दावों को गलत ठहराता है। टीवी चैनल की ओर से दिखाए गये इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रिया और सुशांत दोनों ही ड्रग्स ले रहे हैं।
क्या कहता है वीडियो
वीडियो में एक शख्स जब पूछता है क्या यह चरस नहीं है तो सुशांत मजाक में कहते हुए दिखते हैं कि यह वीएफएक्स है। इसी के साथ यहां रिया कहती हैं कि यह रोल सिगरेट है। इसके बाद सुशांत पहले सिगरेट पीते हैं फिर उसे रिया को पकड़ा देते हैं। वीडियो में रिया भी स्मोकिंग करती हुई दिखाई देती है।