हजारों लोगों की मौत के बाद सामने आया डोनाल्ड ट्रंप का यह नया बयान
अमेरिका। कोरोना नामक बीमारी से जंग लड़ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का नया बयान सामने आया है। ट्रंप का कहना है कि देश अब कोरोना वायरय के बुरे दौर से बाहर आ चुका है। अमेरिका ने सामाजिक दूरी बनाएं रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाएं हैं जिसका सभी को सख्ती से पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं. इन नए कदमों की घोषणा बृहस्पतिवार को की जाएगी. कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस के कार्य बल की सदस्य डॉ. डेबोरा ब्रिक्स ने कहा कि पिछले पांच या छह दिनों में देशभर में नए मामलों की संख्या में गिरावट आई है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमें तसल्ली देने वाला है. साथ ही हम जानते हैं कि अमेरिका भर में मृतकों और संक्रमितों की संख्या जारी रहेगी.’’ उन्होंने बताया कि नौ राज्यों में 1000 से कम मामले हैं और हर दिन 30 से कम नए मामले हैं. कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और ओरेगोन जैसे राज्यों में कभी बुरा दौर नहीं आया क्योंकि वहां नए मामलों को कम करने के लिए लोगों ने काफी काम किया.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालो को खरी खोटी सुनाई,बॉलीवुड के इस एक्टर ने…
उन्होंने बताया कि पहले न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे और अब बोस्टन इलाके से मामले बढ़ रहे हैं. डॉ. ब्रिक्स ने दोहराया कि यह अत्यधिक संक्रामक विषाणु है. सामाजिक सभाओं और एक साथ आने में हमेशा यह खतरा रहता है कि बिना लक्षण वाला व्यक्ति अनजाने में इस विषाणु को फैला सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी जानबूझकर विषाणु को नहीं फैलाता. हम जानते हैं कि अगर आप बीमार हैं तो आप घर में रहेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहें. हम अमेरिकी लोगों के प्रयास की सराहना करते हैं.’’