
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन आज यानी बुधवार को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की कमान संभालेंगे। वहीं आज से डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म होता है। इसी दौरान ट्रंप ने जाते-जाते अपने विदाई भाषण में कैपिटल भवन हिंसा का जिक्र करते हुए इसे अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा से पूरा अमेरिका भयभीत है। साथ ही कहा कि राजनीतिक हिंसा उन सभी मूल्यों पर हमला है जिसे हम जीते हैं। ऐसा कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अब हमें पहले से भी अधिक एकजुट होकर रहना होगा।

अपने विदाई भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने चीन पर ऐतिहासिक व्यापार कर लगाए, उसके साथ कई नए समझौते किए। हमारी व्यापारी नीति तेजी से बदलती गई, इसकी वजह से अरबों रुपये अमेरिका को मिले। लेकिन वायरस ने हमें दूसरी दिशा की ओर सोचने पर मजबूर कर दिया। गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा था कि बाइडेन के शपथ ग्रहण करने से पहले वे वाशिंगटन छोड़ देंगे और कही दूर जा एक नई शुरुआत करेंगे।