डॉ. हर्ष वर्धन ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- लाशों पर राजनीति करना कोई ‘धरती के गिद्धों’ से सीखे
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देश के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। संक्रमण के रोजाना मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में सत्ता एवं विपक्ष दोनों में तनातनी जारी है। इसी कड़ी में बीते दिनों राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के माध्यम से कोरोना संबंधी डाटा शेयर किया था जिसके बाद अब सत्तारूढ़ भाजपा उसका जवाब देने में लगा हुई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पलटवार किया। अपनी नसीहत देते हुए मंत्री ने कहा कि वह शवों में राजनीति करना छोड़ दें। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना से मौत के आंकड़ों से जुड़ा ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ का एक ग्राफिक साझा किया था, जिसके बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए अपना जवाब दिया है।
यदि बात करें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के द्वारा राहुल के जवाब में साझा किए गए ट्वीट की तो उसमें उन्होंने लिखा, “लाशों पर राजनीति, @INCIndia स्टाइल ! पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है। ट्वीट में आगे लिखा कि राहुल गांधी जी को दिल्ली से अधिक न्यू यॉर्क पर भरोसा है।लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे।” अपने इस ट्वीट में स्वास्थय मंत्री ने खुले शब्दों में कांग्रेस पार्टी की तुलना धरती के गिद्ध से की। उनके अनुसार जिस तरह गिद्ध शवों कि महफिल सजाते हैं उसी तरह कांग्रेस भी लाशों पर अपनी राजनीतिक रोटिया सेकने में लगी हुई है।