
दस सालों तक (2004-14) देश के प्रधानमंत्री रहने वाले डॉ. मनमोहन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की क्लास ली. मनमोहन सिंह ने इन मुख्यमंत्रियों को गवर्नेंस के टिप्स दिए और गाइड किया.
पूर्व पीएम ने उन मु्ददों को बताया जिन्हें ये सीएम शनिवार को ही होने वाली नीति आयोग की बैठक में उठाएंगे. बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुदुचेरी के सीएम वी नारायणसामी और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी शामिल हुए.
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ इस बैठक में सूख रही नदियों को पुनर्जीवित करने की कोशिशों, कृषि क्षेत्र के संकट, किसान कल्याण, आदिवासी कल्याण, नक्सल संबंधी मु्द्दों पर चर्चा हुई.
एमपी के सीएम कमलनाथ ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों को डॉ मनमोहन सिंह ने अपनी राय से अवगत कराया. उन्होंने जीडीपी के आंकड़ों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सरकार को कदम उठाने चाहिए.
पाकिस्तान के अभिनन्दन ऐड पर भारत ने पाकिस्तान को अभिनन्दन बना कर दिया करारा जवाब ! देखें …
कमलनाथ ने कहा कि पूर्व पीएम के साथ उनकी बातचीत में देश के सूखते जल स्रोतों पर भी बात हुई. उन्होंने कहा कि देश का बड़ा इलाका सूखे की मार झेल रहा है, नदियां सूख गई हैं, इसलिए सरकार को आपात योजना बनानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसानों के संकट पर भी काम करने की जरूरत है. कमलनाथ ने कहा कि ये सभी मुद्दे पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में उठाएं जाएंगे.
पूर्व पीएम के साथ बैठक में जंगल कानून और आदिवासियों पर इसके असर पर भी चर्चा हुई. बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि जंगल कानून में बदलाव की जरूरत है ताकि आदिवासियों का पलायन रोका जा सके और उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके.
इसके बाद बातचीत में इस मुद्दे पर भी सहमति बनी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, आदिवासी क्षेत्रों में ऐसी नीति बनाई जाने की आवश्यकता जिससे वहां के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन करने के बजाय निवेश किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हो.
बता दें कि राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर बने रहने पर कन्फ्यूजन की खबरों के बीच कांग्रेस में रुटीन का काम पहले जैसा ही चल रहा है. इसी कड़ी पूर्व पीएम द्वारा मुख्यमंत्रियों को गाइड करना और उन्हें निर्देश देना अहम है.