डॉक्टर के 26 पदों पर नौकरी का आखिरी मौका 10 तक

डॉक्टर कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, ओखला ने डॉक्टर के 26 पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगी। इच्छुक आवेदक 10 जून को निर्धारित पते पर पहुंचकर सीधे साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

डॉक्टर बनने के लिए दीजिये इंटरव्यू

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 13 (तीन साल के अनुबंध पर)

विभाग के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण

एनेस्थीसियोलॉजी पद : 01

ईएनटी पद : 02

मेडिसिन पद : 01

कैजुअल्टी पद : 01 ’

ऑर्थोपेडिक्स पद : 03

रेडियोलॉजी पद : 02’

सजर्री पद : 01

आई पद : 02

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 08 (एक साल के अनुबंध पर)

विभाग के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण

एनेस्थीसिया पद : 01

ऑप्थाल्मोलॉजी पद : 01

डेंटल (इंडोडॉन्टिस्ट) पद : 01

रेडियोलॉजी पद : 01

आई पद : 01

पैथोलॉजी पद : 01

चेस्ट पद : 01

कैजुअल्टी पद : 01

योग्यता (उपयरुक्त सभी पद)

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से पद से संबंधित विषय में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा प्राप्त हो।’

योग्यता वाले योग्य आवेदक नहीं मिलने पर एमबीबीएस डिग्री धारक आवेदकों के चयन पर विचार किया जाएगा। हालांकि ऐसे आवेदकों के पास दो साल (इसमें से एक साल का कार्यानुभव संबंधित विषय में हो) का कार्यानुभव होना चाहिए।

साथ ही दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी)/ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआई)/ स्टेट मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।

आयु : 10 जून 2016 को 35 साल।

वेतनमान : 15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में 6,600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा। पीजी डिप्लोमा धारक आवेदकों को निर्धारित वेतन से 600 रुपये और एमबीबीएस डिग्रीधारक आवेदकों को 1210 रुपये कम दिया जाएगा।

फुल टाइम/ पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट, कुल पद : 05

विभाग के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण

साइकाइट्री पद : 01

रेडियोलॉजी पद : 02

मेडिसिन पद : 01’

ऑप्थाल्मोलॉजी पद : 01

योग्यता (उपयरुक्त चारों पद)

पद से संबंधित स्पेशलाइजेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो।’

पीजी डिग्री होने पर तीन और डिप्लोमा होने पर पांच साल का कार्यानुभव हो।

आयु : फुल टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट के लिए अधिकतम 45 साल। पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट के लिए यह आयु सीमा 64 साल तय की गई है।

वेतनमान : फुलटाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट को 15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में 6,600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा। पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट को 40,000 रुपये प्रतिमाह (एकमुश्त) मिलेगा।

आवेदन शुल्क : 300 रुपये। एससी/ एसटी आवेदकों के लिए 75 रुपये। शुल्क का भुगतान ‘ईएसआई फंड अकाउंट नंबर 01’ के पक्ष में देय डीडी से होना चाहिए। महिला और दिव्यांग आवेदकों को शुल्क भुगतान से छूट प्राप्त होगी।

यहां देखें विज्ञापन

वेबसाइट (www.esic.nic.in ) के होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद ‘ईएसआईसीएच, ओखला, नई दिल्ली’ शीर्षक के दाईं ओर ‘वॉक-इन-इंटरव्यू फॉर सीनियर रेजिडेंट फॉर 3 ईयर.. ईयर’ लिंक पर क्लिक करें।’

ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें।

साथ ले जाएं ये दस्तावेज

मांगे गए सभी दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी, डिमांड ड्राफ्ट, पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटोग्राफ। ’

फोन : 011-26818906-09

LIVE TV