डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा है पाना, तो कोकोनट ऑयल के ये ट्रीटमेंट ज़रूर आज़माना

अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो नारियल के तेल से घर पर बालों को 3 तरह से ट्रीटमेंट दे कर आप हमेशा के लिए डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती हैं।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा है पाना, तो कोकोनट ऑयल के ये ट्रीटमेंट ज़रूर आज़माना

गरमी और उमस भरे इस मौसम का असर केवल त्वचा पर नहीं पड़ रहा बल्कि बालों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इस मौसम में स्कैल्प पर आने वाले पसीने और धूल मिट्टी के कारण बालों में गंदगी नीचे बैठ जाती है। केवल साधारण हेडवॉश से आप इस गंदगी को बालों से दूर नहीं कर सकती बल्कि इसके लिए आपको बालों को विशेष ट्रीटमेंट देना होगा। आपको बता दें कि आप घर पर ही केवल नारियल के तेल से बालों को 3 अलग-अलग ट्रीटमेंट दे सकती हैं। इससे आपके बालों से रूसी का तो खात्मा होगा ही साथ ही आपके बालों में चमक भी आ जाएगी।

इन ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने का आसान तरीका

हॉट ऑयल मसाज

बालों में नारियल के तेल को गरम करके उसे मसाज करने के बहुत सारे फायदे हैं। यह बालों की जड़ों मजबूत बनाता है और साथ ही स्कैल्प पर ब्लड का सर्कुलेशन ठीक करता है। इतना ही नहीं गर्मी के मौसम में उमस और पसीने से बालों में होने वाली रूसी से अगर आपको छुटकारा पाना है तो आपको नारियल के तेल की चंपी करनी चाहिए। यह आपको बालों को डीपली पैनीट्रेट करता है और आपके स्कैल्प को क्लीन भी करता है।

इस ट्रीटमेंट के लिए आपको 2 से 3 बड़ा चम्मच नारियल का तेल एक कटोरी में लेकर उसे गरम करना चाहिए। तेल को उतना गरम करें जितना की आप उसे हाथों से टच कर सकें क्योंकि आपको यही गरम तेल बालों में लगाना है। अब आपनी उंगलियों की टिप्स पर तेल लगाएं और इससे स्कैल्प की मसाज करें। आपके हाथों में जो लैफ्टओवर ऑयल बचा है उसे आप बालों की लेंथ पर लगा सकती हैं। तेल की चंपीके 30 मिनट बाद आपको अपने बालों को शैंपू से साफ कर लेना है। आप किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

नारियल और जोजोबा ऑयल से दें डीप कंडीशनिंग

नारियल का तेल बालों के लिए कितना अच्छा होता है यह तो सभी जानते हैं मगर, जब इसमें जोजोबा ऑयल मिलाया जाता है तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है। अगर आपके बाल अच्छे नहीं हैं। रूखे हैं या बहुत ज्यादा पतले हैं तो आपको बालों में जोजोबा ऑयल की मालिश करनी चाहिए। आपको बता दें कि यह तेल बहुत ही ज्यादा गाढ़ा होता है इसलिए आपको इसे कोकोनट ऑयल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए। आपकेा बता दें कि अगर आपके बालों में रूसी की समस्या है तो आपका इन दोनों तेलों के मिश्रण को बालों में लगा कर इससे छुटकारा पा सकती हैं। दरअसल, जोजोबा ऑयल एंटी-बैक्टीरियल होता है।

यह बालों को हाइड्रेटेड भी रखता है। इन दोनों तेलों के मिश्रण को बालों में लगाने से बाल मजबूत भी हो जाते हैं। आपको इस ट्रीटमें के लिए दोनों तेल आपस में मिला कर बालों में 15 मिनट मसाज करनी चाहिए। इसके बाद तौलिए को गरम पानी में डिप करके बालों में रैप कर लेना चाहिए। इसके बाद आपको 30 मिनट तक इसी अवस्था में रहना चाहिए और फिर बालों को अच्छे शैंपू से वॉश कर लेना चाहिए।

जॉब लाइफ में गलती से भी न करें ये भूल, हो सकती है दिल की बिमारियों के शिकार

नारियल का तेल और नीबू का रस

यह एक बहुत ही पुराना ट्रीटमेंट है। बालों में अगर आप नारियल के तेल में नीबू का रस मिला कर लगाएंगी तो इससे आपको बालों में चमक तो आएगी ही साथ ही आपके बालों में अगर रूसी है तो वह जड़ से खत्म हो जाएगी। दरअसल, नीबू में एसिडिक तत्व होते हैं जो रूसी की शिकायत को खत्म कर देते हैं। आपको इस ट्रीटमेंट के लिए 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल में 1 छोटा चम्मच नीबू का रस मिलाना होगा। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। बालों की जड़ों से लेकर आप इसे बालों की लैंथ तक लगा सकती हैं। इसके बाद आप इसे 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें। अगर आप ऐसा हफ्ते में 2 बार भी करती हैं तो आपके बालों से रूसी खत्म हो जाएगी।

LIVE TV