इन ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने का आसान तरीका
हर महिला चाहती है कि वह दिखे सबसे खूबसूरत। चेहरे पर कुदरती निखार पाने के लिए महिलाएं कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं और कई प्रचलित कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन प्रॉडक्ट्स का असर स्किन पर कैसा होगा, इसके बारे में महिलाओं को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं होती। वहीं पार्लर में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट कराने पर काफी ज्यादा खर्च आता है। ऐसे में आप ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए सुझाव अपनाकर अपनी खूबसूरत बढ़ाने का काम कर सकती हैं। आज हम आपको जाने-माने ब्यूटी एक्सपर्ट्स के सुझाए घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं-
मुरादाबाद के भोजपुर में गौवंशीय पशुओं का मांस बरामद, दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शहजान हुसैन के बताए इस मसाज से स्किन रहेगी जवां
आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्स्पर्ट शहनाज़ का सुझाव है कि महिलाएं अभ्यंग नाम का एक आयुर्वेदिक मसाज करा सकती हैं। यह मसाज एजिंग के असर को धीमा कर देता है। खास बात ये है कि इस मसाज में हर्बल ऑयल या प्रेस्ड ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है और ये हर महिला के शरीर के हिसाब से अलग होते हैं। इससे स्किन को पोषण मिलता है और ऑयल मांसपेशियों को रिलैक्स कर दिमाग को शांति देता है।
शहनाज़ हुसैन का ये भी मानना है कि आयुर्वेदिक पौधों और एसेंशियल ऑयल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट का काम करते हैं। इनके इस्तेमाम से शरीर को बीमार बनाने वाले फ्री रेडिकल्स पर काबू पाने में मदद मिलती है। शहनाज हुसैन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ऑक्सिडेशन की प्रक्रिया के कारण ही हमारी त्वचा पर उम्र का असर नजर आने लगता है। इससे बचाव के लिए आंवला, नीम, गोटु कोला, गुलाब, मंजिष्ठा, अश्वगंधा, हल्दी, अदरक और लौंग जैसे रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले गुणकारी तत्व अपनाए जा सकते हैं।
शहनाज हुसैन का स्पेशल फेस पैक: वीकेंड में रिलैक्स करते हुए आप शहनाज हुसैन का बताया यह पैक लगा सकती हैं, जिससे आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नजर आने लगता है। आधे चम्मच वीटजर्म ऑयल में दो बूंदें जिरेनियम ऑयल की मिलाएं। अब इसमें दो छोटी चम्मच ओटमील, एक छोटी चम्मच बादाम की गिरी और नींबू का रस मिलाएं। एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स ए, डी और ई की खूबियों से भरपूर यह एंटी-एजिंग फ़ेस पैक चेहरे पर गजब का निखार ला देता है। इस पैक को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखें और उसके बाद चेहरा पानी से धो लें।
सुर्पणा त्रिखा के इस घरेलू नुस्खे से दमक उठेगी त्वचा
स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए आप जानी-मानी ब्यूटी स्पेशलिस्ट सुर्पणा त्रिखा का यह ब्यूटी ट्रीटमेंट अपना सकती हैं। सुपर्णा त्रिखा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है,
भारती तनेजा के इस मास्क से मिलेगा गोरा निखार
एक कप में एक छोटी चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें थोड़ा सा केला मैश कर लें। इसमें थोड़ा सा शहद और दो चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अच्छी तरह मिलाने के बाद यह फेस पैक चेहरे पर लगा लें। इसके 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को चेहरे पर नियमित रूप से लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे पर गोरा निखार नजर आने लगेगा।