डेढ़ साल से बंद दिल्ली के स्कूल आज से खुले, जानें क्या हैं गाइडलाइन
कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब डेढ़ साल से बंद दिल्ली के स्कूल सोमवार यानी एक नवंबर से खोल दिए गए हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। गाइडलाइन के मुताबिक, एक वक्त में एक क्लास में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे उपस्थित नहीं होंगे। साथ ही ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेज भी चालू रहेंगी। जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर स्कूलों की सभी कक्षाएं आज से खुल रही हैं जबकि कुछ स्कूलों ने त्योहार के बाद क्लासेस शुरू करने का फैसला किया है।
वहीं, दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पश्चिम विनोद नगर में सर्वोदय विद्यालय का जायज़ा लिया और छात्राओं के साथ भी बात की। राजधानी दिल्ली में आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा, मुझे खुशी है कि बच्चे फिर से स्कूल में आए हैं। आज पहला दिन है धीरे-धीरे बच्चों और अभिभावकों का भरोसा भी बढ़ेगा, बड़ी मुश्किलों से स्कूल खुले हैं तो सामान्य कक्षाएं भी धीरे-धीरे शुरू होंगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसा ही रहे और फिर से स्कूल बंद नहीं करने पड़ें।
वहीं, वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज का नाम रखे जाने पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा, उन्होंने जानकारी दी की। देश और दिल्ली के लोगों के लिए ये अच्छी बात है कि 2 नए कॉलेज खुल रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय का शानदार अतीत है जिसमें पढ़े बच्चों की हर जगह इज़्ज़त है। किसी के नाम पर कॉलेज खुले, बच्चों के लिए पढ़ाई है।