उन्नाव कांडः डिप्टी सीएम बोले हर काम सरकार के बल नहीं हो सकता, कुछ काम समाज…

REPORT-MANOJ TRIPATHI

प्रतापगढ़ः सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज प्रतापगढ़ के दौरे पर थे , डिप्टी सीएम का भाजपा नेता ने फूल देकर भव्य स्वागत किया ,जिसके बाद डिप्टी सीएम शनिदेव धाम पहुच कर शनिदेव मंदिर मे दर्शन पूजन और आरती किया ,और शनिदेव धाम के पास डाक बगले का भी लोकार्पण किया।

जिसके बाद डिप्टी सीएम सीधे रानीगंज इलाके के बराही महोत्सव मे पहुचे,जहां बराही देवी महोत्सव का शुभारम्भ किया ,इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उन्नाव की घटना पर बोलते हुए कहा की समाज के अंदर नैतिक शिक्षा जो संस्कार उसकी गिरावट आखिर कैसी आ रही है।

ये केवल सरकार के बल पर नही हो सकता ,कुछ काम समाज और सरकार दोनों के सहयोग से हो सकता है ,वही डिप्टी सीएम ने कहा की दिल्ली की निर्भया और हैदराबाद जैसी ही घटना उन्नाव जिले के अंदर हुई ,पहले हर महिला के अंदर हम अपनी माँ -बहन ,बेटी देखा करते थे आखिर वो संस्कार कहा चले गए ,हमे इस दिशा मे सबको मिलकर काम करना है ,आज जो हमारे विपक्ष के नेता है ,वो इस विषय को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे थे।

सरकार के खिलाफ मै दावे से कहता हू जब से योगी जी की सरकार बनी है ,कानून व्यवस्था पूरे राज्य मे सुधरी है ,बड़े -बड़े अपराधी और गुंडे प्रदेश छोड़ भाग गए है ,लेकिन कुछ ऐसी घटनाये हो जाती जिससे देश और प्रदेश की बदनामी होती है ,ऐसे घटना के विषय मे सभी राजनीतिक दलो को राजनीतिक स्वार्थ से उपर उठ कर हमारे समाज मे संस्कार कैसे आए ,इस प्रकार की घटना जो हो जाती है।

ग्रामीण अजीविका मिशनः सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मिल्क प्रड्यूसर कंपनी का उद्घाटन

उसे हम कैसे अब रोक सकते है ,हमने सभी उन्नाव कांड के आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज चुके है घटना के जो भी दोषी है जल्द से जल्द और कठोर से कठोर सजा दिलाने का काम करेगे।

LIVE TV