डेंगू का कहर! स्वास्थ्य विभाग ने थानों में लगाया कैंप, पुलिसकर्मियों की जांच…

रिपोर्ट- NADEEM AHMAD

अमरोहा- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अब पुलिस कर्मियों को भी डेंगू के डंक का दर्द सताने लगा है। यही वजह है कि उच्च अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवा कर ड़ेंगू का पता लगवाने के आदेश दिए है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमे की टीम में थानों में कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों का खून टेस्ट कर रही है।

जनपद अमरोहा में डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए और पुलिस विभाग में भी डेंगू के मरीजों को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से बात कर थाने में मेडिकल कैंप लगवाने शुरू कर दिया है। थाना सैद नागली के प्रभारी मोहित चौधरी और तीन अन्य पुलिस कर्मियों का डेंगू की पुष्टि के बाद इलाज चल रहा है।

गंगा नदी में डूबने से पुलिसकर्मी की मौत, जानें पूरा मामला

जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने सैद नागली थाने में मेडिकल कैंप लगवा कर पुलिस वालों का खुन चेक कराया। खुन चेक करने वाली टीम के डॉक्टर ने बताया कि चेकअप के बाद डेंगू वायरस का पता लगाकर इलाज शुरू किया जाएगा। जिससे कि जिस पुलिसकर्मी को डेंगू की शिकायत हो वह जल्दी ही स्वस्थ हो सके।

LIVE TV