डीजल की होम डिलीवरी वाला पहला राज्य बना बंगलुरु

डीजल की होम डिलीवरीनई दिल्ली। आपने आजतक सिर्फ पिज्जा और खाने-पीने की चीजों की होम डिलीवरी के बारे में सुना होगा, लेकिन बंगलुरु देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां डीजल की होम डिलीवरी की जा रही है। डीजल की होम डिलीवरी 15 जून को माईपेट्रोलपंप नाम के एक स्टार्ट अप ने शुरू की है। इतना ही नहीं ग्राहक माईपेट्रोलपंप एप के जरिए भी डीजल मंगवा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यह स्टार्ट अप लगभग एक साल पुराना है। डीजल की कीमत उस दिन की तय कीमत में एक निश्चित डिलीवरी चार्ज जोड़कर की जाती है। माईपेट्रोलपंप ने इसकी शुरूआत 3 डिलीवरी वाहनों से की है। एक वाहन की क्षमता 950 लीटर है।

बता दें माईपेट्रोलपंप के संस्थापक आशीष कुमार गुप्ता ने आईआईटी धनबाद से पढ़ाई की हैं।

आशीष ने कहा कि हमलोग सितंबर 2016 से ही पेट्रोलियम मंत्रालय के संपर्क में हैं। अधिकारीयों की स्वीकृति के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ दो बार मुलाकात हुई। उन्होंने हमारी खोज की तारीफ की और अनुमति दे दी।

आशीष ने बताया कि पेट्रोल सिर्फ बाइक और कारों के काम आता है। इसके उलट डीजल कारखानों, बड़ी गाड़ियों और खेती में प्रयोग होता है। डीजल की सलाना खपत 7।7 करोड़ मेट्रिक टन होती है, जबकि पेट्रोल की सलाना खपत 2।2 करोड़ मेट्रिक टन होती है।

उन्होंने कहा हमलोग भविष्य में पेट्रोल भी सप्लाई करेंगे, फिलहाल हमारा फोकस केवल डीजल पर ही है।

डीजल की होम डिलीवरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्राहक ऑनलाइन, फोन कॉल के जरिए या फिर फ्री एप डाउनलोड कर के ऑर्डर कर सकते हैं।

अगर ग्राहक को एक बार में 100 लीटर तक डीजल चाहिए, तो इसके लिए 99 रूपये का डिलीवरी चार्ज लगेगा। यदि 100 लीटर से ज्यादा डीजल चाहिए तो प्रति लीटर एक रूपए ज्यादा देना होगा।

LIVE TV