डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता बाइक रैली को किया रवाना

रिपोर्ट – अर्जुन वेर्श्नी 

उत्तर प्रदेश : अलीगढ़  जिला अधिकारी कार्यालय में रविवार को निर्वाचन आयोग की बैठक आयोजित की गई, बैठक में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर  जानकारी दी गई, डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया गया।

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जिला मुख्यालय से मतदाता जागरूकता बाइक रैली को किया रवाना

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्वाचन आयोग की बैठक में जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने अधिकारियों को मतदाता सूची सत्यापन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए|

बैठक में समस्त बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइज़र मौजूद रहे, इस दौरान डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि 1 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक जनपद में मतदाता सूची सत्यापन का कार्य किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता वोटिंग लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं|

साथ ही मतदाता सूची के सत्यापन कार्य को बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर पूरा करेंगे, जिसके लिए आज ज़िला मुख्यालय पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

LIVE TV