डीएम की जांच में हुआ खुलासा, बदहाल हालत में है लाखों की लागत से बने शौचालय

REPORT- ANIL TIWARI SIDDHARTH NAGAR

आम जनमानस की शिकायतों को लेकर ज़िले के ज़िलाधिकारी ने नगरपालिका सिद्वार्थनगर में स्थित शौचालयों की जाँच किया। लाखो की लागत से बने ये शौचालयों बदहाल हालत में है और निर्माण के बाद महीनो से खड़े हैं।

शौचालय

यह शौचालय व् स्नानागार अभी भी  लोगो के इस्तमाल के लायक नहीं हैं। जिसकी  शिकायत पर जिलाधिकारी स्वयं जांच करने पहुंच गए साथ ही साथ  जिले पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह भी जिलाधिकारी के साथ जाँच करते  नज़र आये।

प्रियंका गांधी को मंहगा पड़ा रावण को सपोर्ट करना, लोगों ने ऐसे दिखाई गुस्सा

डीएम ने शौचयालय  में टूटे दरवाज़ों  दीवाल और टायलों व् गंदगी देंख भडके भी और वह नगर पालिका कार्यालय के जेई  को डाटते और समझाते दिखे। जाँच करने के बाद डीएम ने कमियों  को लेकर कारवाही करने की भी बात कही।

LIVE TV