डीएम और एसपी ने सैनी कोतवाली भूमि निस्तारण दिवस का किया आयोजन

REPORT – SHESHDHAR TEWARI

सैनी कोतवाली में जिला अधिकारी ने भूमि निस्तारण दिवस में पहुँच कर राजस्व सम्बन्धी भूमि विवाद का आयोजन किया गया है। जिसमें फरियादी अपनी अपनी फरियादें लेकर पहुंचे जहां पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, व एसपी प्रदीप गुप्ता ने सभी की समस्याओं को कुशलता पूर्वक सुना और निस्तरण का त्वरित आश्वासन दिया।

व विवादित मामलों में राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस बल की टीमें गॉव भेज कर तत्काल भेजा गया और समस्या का निस्तारण किया।आयोजित राजस्व संबंधित भूमि विवाद में अनेकों फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारण का त्वरित आश्वासन दिया।

कुछ समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया राजस्व संबंधित भूमि विवाद के दौरान पूरे जिले में चल रहा है। जिसको लेकर जिले में जघन्य घटनाएं व अपराध होते रहते हैं।

अमरूद से भी ज्यादा, अमरूद की पत्तियां हैं फायदेमंद, जानें कैसे

निस्तरण के दौरान कुल प्रार्थना पत्र संख्या 15 पहुंची मत हाथों को तत्काल निस्तारण के लिए रवाना किया गया जिसमें कुछ समस्या तत्काल निस्तरण किया और अपनी राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण के लिए निर्देश दिया गया ।

LIVE TV