डीआरएम का रेलवे स्टेशन निरीक्षण, जल्द वीवीआइपी रेलवे स्टेशन की तरह दिखेगा रायबरेली स्टेशन

REPORT- अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

वीवीआइपी जिला कहा जाने वाला रायबरेली का बदहाल पड़ा रहा रेलवे स्टेशन अब जल्द वीवीआइपी रेलवे स्टेशन की तरह दिखने लगेगा। जी हा महानगरों की तर्ज पर अब रायबरेली का रेलवे स्टेशन जल्द ही आप लोगो को दिखने लगेगा।

डीआरएम

काफी हद तक निर्माण कार्य हो भी चुका है और जो बाकी रह गया है वह भी जल्द पूरा हो जाएगा। इस सबका जायजा लेने खुद रेलवे के डीआरएम संजय तिवारी रायबरेली पहुचे और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया साथ ही साथ जहा जहा निर्माण कार्य हुआ है,

उसका भी जायजा लेने के साथ ही जहा निर्माण कार्य बाकी रह गया है उस स्थान का भी जायजा लिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, हत्या के बाद बदमाश फरार

वही डीआरएम लखनऊ की  माने तो जल्द ही रायबरेली के रेलवे स्टेशन की तस्वीर महानगरों के रेलवे स्टेशन की तरह दिखने लगेगी साथ ही यहां सौन्द्रीयकरण का कार्य भी किया जाएगा।

वही निर्माण कार्य की गति धीमी होने के सवाल पर कहा कि जो बजट आया था उससे निर्माण कार्य किया जा चुका है और बाकि निर्माण कार्य के लिए फिर बजट आ चुका है अब जल्द ही निर्माणकार्य पूरा हो जाएगा और रेलवे स्टेशन की तस्वीर भी बदल जाएगी।

LIVE TV