डीआरएम ऑफिस में तैनात महिला एकाउंटेंट ने कि आत्महत्या

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ: डीआरएम ऑफिस में तैनात महिला एकाउंटेंट की आत्महत्या का मामला सामने आया है | महिला ने अपने ही उच्चाधिकारियों और सहकर्मियों पर प्रतारणा और अभद्रता का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट भी अपनी मौत से पहले लिखा है |

 

मूल रूप से बिहार की रहने वाली 30 वर्षीय सोनी कुमारी का शव आज सुबह आलमबाग की रेलवे कॉलोनी के ग्राउंड फ्लोर पर मिला| रेलवे कॉलोनी के तीसरे तल पर रहने वाली 30 वर्षीय महिला का नाम सोनी कुमारी है| जो आज सुबह मृत अवस्था में ग्राउंड फ्लोर परे मिली इस बात की सुचना लगने हे आस पास के लोग इकट्ठा हो गए |

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला आत्महत्या से जुड़ा मिला | पुलिस के मुताबिक़ रेलवे बिल्डिंग की तीसरे तल पर महिला रहती है और संभवता तीसरे ही तल से कूद कर उसने आत्महत्या की है | पुलिस के मुताबिक़ महिला डीआरएम ऑफिस में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर तैनात है |

अनुरक्षण कार्य के चलते ये एक्सप्रेस ट्रेन हुई रद्द, लोगो में काफी रोष

पुलिस ने महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमे महिला ने आत्महत्या का जिक्र करते हुए अपने उच्चअधिकारी और सहकर्मियों पर प्रतारणा और अभद्रता का आरोप लगाया है | पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मुआयना कराया है और उसके सेम्पल भी लिए गये हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है ।

मूलरूप से बिहार की रहने वाली महिला महिला की आत्महत्या से पूरे डीआरएम दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया | मृतक सोनी कुमारी असिस्टेंट अकाउंटेंट ने अपने सुसाइड नोट पर ऑफिस के ही एसएसओ आदित्य शुक्ला पर प्रतारणा , एसएसओ सोमेश मित्तल पर अश्लील गाने सुनाये जाने , असिस्टेंट अकाउंटेंट आकाश कुमार ,करुणेश कुमार , अवधेश कुमार पर फ़ोन पर अभद्र बाते करने का आरोप लगाया है|

सुसाइड नोट पर ये भी लिखा गया है की के इस पूरे प्रकरण की शिकायत उसने ऑफिस के हेड से की थी मगर वहां इन आरोपियों पर विभाग ने कोई कार्यवाई नहीं की , लिहाज़ा उसने ये कदम उठाया है |

बहरहाल,  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कह कार्यवाई की बात कह रही है पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग मिलान के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी भेजा है |

LIVE TV