डीआईजी की चौपाल! बुनकरों की सुनी समस्याएं, निराकरण के लिए मांग राय

RIPORT- UMAKANT MISHRA

मऊ – शासन से मनोनीत नोडल अधिकारी आजमगढ मंडल के डीआईजी मनोज तिवारी ने मऊ जनपद मुख्यालय पहुंच कर नगर कोतवाली अस्तूपुरा मुहल्ले में जनता के साथ चौपाल लगायी। इस दौरान बुनकरों की समस्या को भी सुना और मुहल्ले में जा कर हथकरघा, पावरलूम की भी हालत देखी।

चौपाल में डीआईजी मनोज तिवारी ने बुनकरों से उनके समस्या को जानने के बाद उसके निराकरण के लिए उन्ही से राय ली गयी। इसके साथ ही कानून व्यवस्था, आपसी सौहादर्य कायम रखने के साथ ही सफा सफाई सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गयी।

इसके बाद बुनकरों के घरों पर लगे पावरलूमों को देखा। बुनकरों की समस्याओं के बारे में पूछा, बुनकरों ने उन्हे बिजली कटौती के चलते लूम न चल पाने की शिकायत की।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक से लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पर्याप्त बिजली ना मिलने से आर्थिक संकट उत्पन्न होने की बात बताई। चौपाल के दौरान डीआईजी ने डायल 100 तथा पुलिस से जुङी योजनाओं के बारे में बुनकरों से जानकारी ली।

LIVE TV