डिफेंस कॉरिडोर की बैठक में पानी पर हुई चर्चा, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई एजेंसी भी देंगी साथ

REPORT – KULDEEP AWASTHI

 

झांसी- रविवार को डिफेंस कॉरिडोर की बैठक एरच में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख सचिव यूपीडा अवनीश अवस्थी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 800 हेक्टेयर जमीन खरीदने की बात सामने आई। इसके अलावा राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए की दस परसेंट बाकी जमीन को जल्द अधिग्रहण किया जाए.

DEFENCE CORRIDOR

 

डिफेंस कॉरिडोर के लिए 200 हेक्टेयर जमीन और ली जानी हैं जहां किसान तैयार होंगे वहां जमीन ली जाएगी। 1 सप्ताह में किसानों से बातचीत हो जाएगी। डिफेंस कोरिडोर के लिए 3 इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की गई जिसमें बिजली घर, सड़क और पानी के लिए एरच डेम को व्यवस्थित करना जरूरी है। डैम की जांच जल्द ही पूरी करने की कोशिश की जाएगी जिससे डैम का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो सकेगा।

अमेरिका का अरबपति जेफरी एपस्टीन ने जेल में की सुसाइड , लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप…

 

बड़े पटल पर रखा जाएगा

 

डिफेंस कॉरिडोर के लिए राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई एजेंसी आ रही है। अगले छह माह में नई यूनिट के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला प्रयास है कि इस पिछड़े इलाके का औद्योगिकी करण से काफी लाभ होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जमीन के लिए भी निरीक्षण किया गया जिसमें बांदा, जालौन और इटावा का निरीक्षण भी किया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 91 फ़ीसदी जमीन क्रय कर ली गई है. पुलिस के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एसएसपी डॉ ओपी सिंह से भी वार्ता की गई जिसमें उनके सुझाव पर चर्चा की गई और उसे बड़े पटल पर रखा जाएगा जिससे नए थाने और बैरिक्स स्थापित की जा सके। स्ट्रीट पुलिस की व्यवस्था मजबूत हो जाएगी।

 

जल संचय पर फोकस

बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए पानी की बचत और जल संचय पर फोकस किया जा रहा है जिससे खेती को बेहतर किया जा सके। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए पेयजल योजना भी चलाई जा रही है। इसके बारे में मंडलायुक्त कुमुद लता श्रीवास्तव ने जानकारी दी।

LIVE TV