डिप्टी सीएम पद से हटाए गये सचिन पायलट

राजस्थान में गहलोत सरकार पर संकट गहराता ही जा रहा है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे। जिसके बाद पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया है। इसी के साथ उन्हें कांग्रेस प्रदेश अद्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है। जबकि उनके सहयोगियों पर भी कार्रवाई की गयी है। आपको बता दें कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। इसके लिए ईडी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। लगातार धनबल और बाहुबल के दुरुपयो से कांग्रेस के विधायकों को खरीदा जा रहा है।

LIVE TV