वाहनों के डायवजर्न का फैसला, सड़कों पर खुले कट होंगे बंद

डायवर्जनलखनऊ। राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर की सड़कों पर खुले 80 कट बंद किए जाएंगे। सड़कों की डिजाइन में बदलाव होगा। कई जगह नए डिवाइडर बनेंगे ताकि जाम की समस्या के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। आए दिन की जाम की समस्या से निपटने के लिए रोडवेज बसों के साथ सिटी बसों का डायवर्जन भी होगा।

डायवर्जन से मिलेगी राहत…

गुरुवार को परिवहन निगम के चेयरमैन प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय पर बैठक हुई। बैठक में डीजीपी जावीद अहमद की मौजूदगी में पुलिस विभाग और यातायात विभाग से जुड़े अफसरों ने शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए सर्वे रिपोर्ट पेश की। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सड़कों की डिजाइन में बदलाव करने, शहर भर में खुले 80 से ज्यादा अवैध कट बंद करने, रोडवेज बसों के रूट डायवर्जन करने जैसे अहम मुद्दों पर मंथन हुआ।

बैठक में परिवहन निगम के चेयरमैन प्रवीण कुमार के अलावा डीजीपी जावीद अहमद, जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह, परिवहन आयुक्त के रविन्द्र नायक सहित आईजी, डीआईजी, एडीजे, एएमडी, सीओ ट्राफिक आदि मौजूद थे।

तीन सेटेलाइट बस अड्डों को मिली मंजूरी: शहर में तीन और सेटेलाइट बस स्टेशन से बस संचालन करने की मंजूरी मिल गई। लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि जानकीपुरम, कमता और पी फोर पार्किंग वृंदावन से बसों का संचालन होगा।

इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर बसों की संख्या और यात्री सुविधाओं के संबध में प्रस्ताव बनाकर काम शुरू होगा। इसके अलावा आलमबाग बस स्टेशन भी बनकर तैयार हो रहा है। अप्रैल से यहां से बसों का संचालन हो सकता है।

रात्रि सेवा ऑटो स्पेशल चलेंगी: परिवहन आयुक्त ने आम जनता की सुविधा के लिए रात्रि सेवा के रूप में स्पेशल ऑटो संचालित करने की मंजूरी दी है। उन्होंने इस संबंध में कमेटी बनाकर जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि रात्रि सेवा की स्पेशल ऑटो का कलर अलग होगा ताकि पहचान आसानी से की जा सके।

चारबाग बस अड्डे की बसें बदले रूट से चलेंगी: शहर में रोडवेज बसों से होने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए चारबाग बस अड्डे से संचालित हो रही बसों के रूट बदले जाएंगे। जो बसें पूर्वांचल क्षेत्र से पॉलीटेक्निक चौराहे होते हुए चारबाग पहुंचती है उन बसों को कमता चौराहे से शहीद पथ की ओर से मोड़ दिया जाएगा। ये बसें शहीद पथ होते हुए रायबरेली अंडरपास के रास्ते तेलीबाग, बंगलाबाजार, जेल रोड, फतेहअली तिराहा, आलमबाग, मवैया होते चारबाग बस अड्डे पहुंचेगी।

मुख्य मार्गो से सिटी बसों की संख्या कम होगी: शहर के मुख्य मार्गों पर दौड़ रही सिटी बसें की संख्या में कटौती की जाएगी। ताकि सिटी बसों से लगने वाले जाम से राहत मिल सके। वर्तमान में सबसे ज्यादा निशातगंज, महानगर, अलीगंज, इंजीनियरिंग कॉलेज मिलाकर तकरीबन सौ बसें चारबाग तक जाती हैं। इन बसों में कटौती करने की तैयारी है।

LIVE TV