जानिए क्यों है डायना को दीपिका पर गर्व
मुंबई| एक्ट्रेस डायना पेंटी को ‘कॉकटेल’ की अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण पर गर्व है। दीपिका ‘एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ क्जेंडर केज’ से हॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं। दीपिका के करियर के बारे में डायना ने कहा, “यह अद्भुत है। सचमुच शानदार है। उन्हें अपनी पीठ थपथपानी चाहिए। मुझे उन पर गर्व है। इसलिए हां, आजकल वह जिस तरह का काम कर रही हैं, मैं उसकी प्रशंसा करती हूं।”
यह भी पढ़ें; अभिषेक बच्चन हुए बेरोजगार, धूम 4 से कटा पत्ता
डायना अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को लेकर भी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें; अब सोनाक्षी के साथ सनी बिखेरेंगी ‘नूर’
उन्होंने कहा, “मैंने पटकथा सुनते ही हां कर दी। मुझे वह बेहद पसंद आई। इसकी कहानी बेहद अलग है।”
यह भी पढ़ें; बेटी आलिया के साथ महेश भट्ट नहीं करेंगे काम
फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म में अभय देओल और अली फजल भी हैं।