ऑस्ट्रेलिया में 150 डायनासोर के पदचिन्हों की पहचान की गई

डायनासोरब्रिस्बेन। जीवाश्म वैज्ञानिकों के एक दल ने ऑस्ट्रेलिया में 21 प्रजातियों के 150 डायनासोरोंके पदचिन्हों की पहचान की है। क्वींसलैंड विश्वविद्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस खोज में पांच विभिन्न प्रकार के शिकारी डायनासोर के पदचिन्ह शामिल हैं।

इसमें कम से कम छह तरह के पदचिन्ह लंबे गर्दन वाले शाकाहारी सायरोपोड के हैं। साथ ही चार तरह के पदचिन्ह दो पैरों वाले शाकाहारी आरनिथोपाड के हैं और छह तरह के कवच वाले डायनासोर के पदचिन्ह शामिल हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलियाई जीवाश्म वैज्ञानिक स्टीव सेलिसबरी ने कहा कि इन पदचिन्हों की विविधता अनूठी है। इस शोध का प्रकाशन 2016 में ‘मेमोयर ऑफ दि सोसाइटी ऑफ वर्टीव्रेट पैलियोंटोलॉजी’ में किया गया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, “इन पदचिन्हों से ऑस्ट्रेलिया में स्टीवोसारस की पुष्टि होती है। इसके अलावा सबसे बड़े डायनासोर के पद चिन्ह भी रिकॉर्ड किए गए हैं। कुछ सायरोपोड के पदचिन्ह करीब 1.7 मीटर लंबे हैं।”

LIVE TV