डाक विभाग की पहल : कोरोना काल में खो दिए है परिजन तो न होईए परेशान, घर बैठे कीजिए उनका अस्थि विसर्जन

कोरोना काल के बीच कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हालांकि उस दौरान सबसे ज्यादा दुखदाई रहा कि लोग अपनों के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हो पाए। इसकी टीज संक्रमण काल में जिन लोगों का देहांत हुआ उन्हें आज भी है।

भारत जैसे देश में सनातन धर्म में पवित्र नदियों में अस्थि विसर्जन की परंपरा है। इसी दर्द को अब पोस्ट ऑफिस ने समझा है। भारतीय डाक विभाग की ओर से नई पहल शुरु की गयी है। इस पहल के चलते देश के किसी भी कोने से अस्थियां डाकघरों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से धार्मिक स्थलों तक भेजी जा सकेंगी।

इस पहल के तहत लोग अपने स्वजनों की अस्थियां स्पीड पोस्ट के माध्यम से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और अन्य जगह भेज पाएंगे। इसी के साथ संस्था के मौजूद लोग वहां विधिवत अस्थि विसर्जन करवाएंगे। विसर्जन के साथ ही वहां श्रद्धा कर्मकांड भी करवाया जाएगा। ओम दिव्य दर्शन संस्था के साथ मिलकर डाक विभाग ने यह पहल शुरु की है। सभी संस्कारों के बाद संस्था की ओर से मृतकों के परिजनों को डाकघर की ओर से एक बोतल गंगाजल भी भेजा जाएगा।

LIVE TV