इन वीरान जगहों पर जाकर मिलेगा अलग अनुभव, आप भी मानेंगे होती हैं आत्माएं  

डरावनी जगहेंभारत में कई ऐसी जगह हैं, जो भूतिया जगहों की लिस्ट में शामिल हैं. इन जगहों पर जाने के लिए लोग कई बार सोचेंगे. लेकिन रोमांच के शौकीन भूतिया जगह पर जाने से भी परहेज नहीं करते हैं. जिनका दिल कमजोर हो वह इस जगह जाने के बारे में न सोचें. भारत की ये पांच डरावनी जगहें किसी के भी रोंगटे खड़े कर देंगी.

डरावनी जगहें में मिलेगा अनुभव

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

बेंगलुरु यह शहर के भुतहा अड्डों में सबसे नया है.  यहां पायलटों ने शिकायत की थी कि रनवे पर एक औरत दिखाई देती है. ग्राउंड स्टाफ ने भी उसे देखा था. मगर ज्यों ही कोई उसके पास जाने की कोशिश करता है, स्वाभाविक तौर पर वह एकाएक गायब हो जाती है.

संजय वन

संजय वन दिल्ली में एक काफी बड़ी जगह है, जो कि पार्क कम एक जंगल ज्यादा लगता है. वसंत कुंज और महरौली के पास इस जगह में हरियाली और पंछियों की चहचहाचट गूंजती रहती है.  लेकिन यहां रात में बच्चों की चीख-पुकार की आवाजें, भूतों के पैरों की छाप सुनाई पड़ती है.

मुकेश हिल

मुंबई कोलाबा की यह उजाड़ कपड़ा मिल आग से स्वाहा हो चुकी है और कभी शूटिंग की पसंदीदा जगह हुआ करती थी. 1980 में बंद हुई कोलाबा में इस विशाल मिल में कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग की गई है. सुनसान मुकेश मिल्स खासकर रूहानी ताकतों का अड्डा माना जाता है. यहां अतृप्त आत्माओं का वास होना जो समय-समय पर यहां अपने वजूद का एहसास दिलाते रहती है.

हेबर हॉल

चेन्नै मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज का परिसर रात में अपनी पुरानी जर्जर दीवारों, चरमराते दरवाजों और छिटपुट रोशनी की वजह से खौफनाक नजारा पेश करता है. इस जगह एक छात्र ने मोहब्बत में ठुकराए जाने पर खुदकुशी कर ली थी. हेबर हॉल आवासीय हॉलों में से एक है.

राष्ट्रीय पुस्तकालय

राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय में कई प्रकार की रहस्‍यमयी घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता है. गार्ड यहां रात में ड्यूटी करते हैं, वह आपको कई प्रकार की ऐसी घटनाएं सुना सकते हैं. जिन मजूदरों की मौत यहां पुस्‍तकालय में हुई थी, उनके भूत इसी पुस्‍तकालय में रहते हैं. कोलकाता की यह विशालकाय इमारत 1757 में मीर जाफर को उसके विश्वासघात के लिए इनाम में दी गई थी.

 

 

LIVE TV