
REPORT – RAM SHRIVASTAV
हरदोई।हरपालपुर पुलिस और एसटीएफ ने दो आरोपियों को पकड़ा है जिन्होंने नौकरी के नाम पर स्थानीय युवक से आठ लाख रुपये फर्जी नियुक्ति पत्र सौपा था। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी मैनपुरी व फरुखाबाद के रहने वाले है और अब तक 100 से ज्यादा लोगो को बेवकूफ बना कर ठगी कर चुके है।
हरपालपुर थाना व कस्बा निवासी एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों ने आठ लाख रुपये की धनराशि की ठगी करते हुए फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था।पीड़ित को जब जालसाजी की जानकारी मिली तो उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
हरपालपुर कस्बा निवासी अनुज कुमार पुत्र नत्थूलाल को भारतीय खाद्य निगम शाहजहांपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर मैनपुरी जनपद के काशीराम कालोनी गोला बाजार निवासी प्रवीण कश्यप पुत्र चंद्रभान व आवास विकास कालोनी फर्रुखाबाद निवासी अंशू कनौजिया पुत्र रामनरेश ने बीते 11 माह पूर्व आठ लाख दस हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।
चैकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल
वरिष्ठ उपनिरीक्षक राहुल द्विवेदी द्वारा एसटीएफ लखनऊ की एसटीएफ टीम के सहयोग से ककरा तिराहा हरपालपुर से नामित अभियुक्त परवीन कश्यप उपरोक्त एवं उसके एक अन्य साथी विनय यादव उर्फ डेविड पुत्र नेत्रपाल निवासी नई मंडी कोतवाली इटावा को खाद्य निगम के 15 फर्जी ज्वाइनिंग पत्र एवं एक लैपटॉप 3 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया। जिनके द्वारा घटना में नामित अपने साथी अंशु कनौजिया के साथ ही विपिन पुत्र प्रकाश सिंह निवासी मिल्कियत थाना चौबिया जनपद इटावा का भी शामिल होना बताया है।अभियुक्तों के पास से अनेकों व्यक्तियों के नाम पते जिनसे इन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है भी प्राप्त हुए हैं।