फरहान ने तस्‍वीर शेयर कर अफवाहों को दिया मुंह तोड़ जवाब

ट्विटर पर आदित्यमुंबई| अभिनेता व फिल्मकार फरहान अख्तर ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को लेकर अभिनेता आदित्य रॉय कपूर से उनका विवाद चल रहा है। फरहान ने रविवार को ट्विटर पर आदित्य के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके बीच मतभेद की अफवाहों को सिरे से नकार दिया।

तस्वीर के साथ ‘वजीर’ के अभिनेता ने कहा, “और जो कहा जा रहा है, ऐसा कुछ नहीं है। बीती रात मजे किए। मजेदार वक्त।”

रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान को आदित्य की श्रद्धा से नजदीकियों से दिक्कत थी। इसके बाद एक कार्यक्रम में दोनों कलाकार एक-दूसरे से झगड़ने लगे।

श्रद्धा और फरहान जहां ‘रॉक ऑन 2’ में साथ काम कर चुके हैं, वहीं वह आदित्य के साथ फिल्म ‘आशिकी 2’ और ‘ओके जानू’ में काम कर चुके हैं।

 

LIVE TV