ट्विटर दे रहा अच्‍छे खरीददार, बिजनेसमैन हो रहे आकर्षित

ट्विटरनई दिल्‍ली। अच्छे सौदे के लिए अब खरीदारों ने किया ट्विटर का रुख कर लिया है। दिवाली के मौके पर खरीददारी से जुड़े सौदों के लिए अब ग्राहकों ने ट्विटर का रुख करना शुरु कर दिया है।

एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है कि दिवाली के मौके पर खरीददारी से जुड़े सौदों के लिए अब ग्राहकों ने ट्विटर पर समय बिताना शुरू कर दिया है। अब दुनियाभर के ब्रांडों के पास ग्राहकों से जुड़ने की कई संभावनाएं मौजूद हैं।

ट्विटर और TNS रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में काफी सारे लोगों के साक्षात्कार में यह बात सामने आई है कि दिवाली खरीदारों में से 72 फीसदी लोगों ने माना कि दिवाली के अच्छे सौदौं की खोज में ट्विटर से उन्हें काफी सहायता मिली।

हालांकि 52 फीसदी ऐसे लोग भी थे जिनका मानना था कि त्योहारी मौसम के दौरान अच्छे सौदों के लिए वह किसी एक ब्रैंड का अनुसरण करते हैं।

करीब 93 प्रतिशत लोगों का कहना है कि twitter के मंच पर वह अपने ब्रैंड के साथ बातचीत करते हैं और 81 प्रतिशत का मानना है कि दीवाली से जुड़े सौदों के बारे में twitter उन्हें नवीनतम जानकारी मुहैया कराने में मदद करता है।

LIVE TV