ट्रैक्टर से काम करवाकर ग्राम प्रधान ने हड़प लिया मनरेगा मजदूरों का पैसा, लगाई न्याय की गुहार

Report- Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर की तहसील बिलासपुर के ग्राम अम्बरपुर के प्रधान का बड़ा घोटाला सामने आया है प्रधान ने करीब 6 चक रोडो का निर्माण ट्रक्टरों से ही करा डाला.

जबकि मनरेगा से गांव के ही लोगो को इन चक रोडो को बनाने के लिए जॉब कार्ड के ज़रिए रोज़गार दिया जाता है और वही खंती खोद कर इन चक रोडो को बनाते है।

गांव के ही शिकायत करता सुखविंदर सिंह ओर शकूर अहमद ने ट्रैक्टरों से रॉड बनने की वीडियो बना कर रामपुर ज़िला अधिकारी सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को शिकायत पत्र और वीडियो को भेज कर कार्यवाही की मांग की है।

मनरेगा का घोटाला

वही गांव में प्रधान ने पूर्व प्रधान के विकास कार्यों को दिखा कर फ़र्ज़ी तरीके से लाखो रुपया डकार लिया। गांव में स्कूलों की मरमत के लिए भी पैसा निकाल लिया गया है जबकि मोके पर हमारे कैमरे में वो तस्वीरे क़ैद हुई है जो आपको हैरान कर देंगी.

आज होने वाले मैच में भारत की जीत के लिए प्रयागराज में हवन

यह अम्बरपुर गांव का सरकारी स्कॉल है जिसकी दीवारों में दरारें साफ देखी जा सकती है और कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। ग्राम प्रधान के इस गोटाले की जांच चल रही है.

वही शिकायत कर्ताओ ने इस्पष्ट कहा ही कि अगर हमारे साथ कोई भी घटना होती है तो उसका ज़िम्मेदार ग्राम प्रधान होगा, प्रधान की ओर से उन्हें धमकिया मिल रही है कि उसे झूठे मुकदमो में फसा देगा।

LIVE TV