ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, ये चूक बनी वजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के व्यस्तम मुरादाबाद-बरेली रूट पर एक यात्री ट्रेन के सात डिब्बे गुरुवार को पटरी से उतर गए, जिससे यातायात बाधित रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

train

गार्ड कोच के सहित ट्रेन के छह डिब्बे कुछ मरम्मत संबंधी कार्य के लिए बरेली जा रहे थे कि धमोरा के पास लगभग आधीरात को पटरी से उतर गए।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गार्ड सतीश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम योगी का ये ऐलान पत्रकारों को कर देगा खुश, ‘नारद’ की तरह…

इसके चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा और यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गरीब रथ, देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस उन 23 ट्रेनों में से हैं जिनके मार्ग बदलने पड़े हैं।

दिल्ली-सीतापुर के बीच छह ट्रेनें रद्द हो गईं।

सराहनीय कदम… पत्रकारों ने 500 मरीजों को बांटा फल

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अलावा लखनऊ से कई ट्रेनें, जिसमें सत्याग्रह एकस्प्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-नई जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, शहीद, जनता और किसान एक्सप्रेस को चंदौसी के रास्ते से भेजा गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV