ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी नगर पालिका को सौपा मांग पत्र

मसूरी. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर मसूरी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कार्मिशियल और हाउस टैक्स में एक साल की छूट देने और एसेसमेंट में बढ़ोतरी न किए जाने की मांग की गई है। इतना ही नहीं, नगर पालिका द्वारा विभिन्न प्रकार से लगाए गए करों में 2 साल की छूट की मांग की गई। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी नागरिकों के माल रोड के परमिट निशुल्क बनाए जाने और पर्यटक से माल रोड में लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट की मांग की।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोलूखेत इको बैरियर पर पर्यटकों से किसी प्रकार का कोई टैक्स न लिए जाने की भी मांग की है।
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के प्रकोप ने देश के आमजन और व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। देश में आई इस आर्थिक मार से मसूरी भी अछूता नहीं है।
ऐसे में मसूरी के आमजन और व्यापारियों की परेशानियों को लेकर मसूरी व्यापार मंडल द्वारा पालिका प्रशासन को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। पूरी उम्मीद है कि पालिका प्रशासन द्वारा इन सभी मांगों पर ध्यान देते हुए इन्हें पूरा किया जाएगा। मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा दिए गए मांग पत्र को लेकर पालिका अध्यक्ष और उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। जिससे मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके।

LIVE TV