बाउल्ट के झटके से 74 रनों पर ढेर हुई पूरी पाकिस्तानी टीम
डुनेडिन। ट्रेंट बाउल्ट (5-17) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 183 रनों से हरा दिया। इसके साथ मेजबान टीम ने इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 257 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल ने 45 (62 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) , कप्तान केन विलियमसन ने 73 101 गेंद, सात चौके), रॉस टेलर ने 52 (64 गेंद, चार चौके), टॉम लैथम ने 35 (35 गेंद, तीन चौके) रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान की ओर से हसन अली और रुम्मान रईस ने तीन विकेट लिए जबकि शादाब खारी को दो सफलता मिली। फहीम अशरफ ने एक सफलता पाई।
यह भी पढ़ें :-हवा में एयरहोस्टेस कर रही थी ये काम, भज्जी ने वायरल कर दिया वीडियो
जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 27.2 ओवरों में 74 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए रईस ने सबसे अधिक 16 रन बनाए जबकि कप्तान सरफराज अहमद और मोहम्मद आमिर ने 14-14 रन बनाए।
पाकिस्तानी टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई तक पहुंच सके। एक समय पाकिस्तान ने 16 रनों पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे। अजहर अली खाता नहीं खोल सके जबकि फखर जमान ने दो रन बनाए। बाबर आजम ने आठ रन बनाए जबकि मोहम्मद हफीज ने खाता नहीं खोला। शोएब मलिक ने तीन रन बनाए।
मेजबान टीम की ओर से बाउल्ट के अलावा कोलिन मुनरो और लोकी फग्र्यूसन ने दो-दो विकेट लिए। बाउल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।