‘ट्री मैन’ के नाम से मशहूर इस शख्स की जिंदगी है नरक से बदतर, देखकर छलक जाएंगे आपके आंसू…
बांग्लादेश में ट्री मैन नाम से मशहूर अबुल बाजंदर की हालत फिर से खराब हो गई है। उनके हाथ-पैर की त्वचा पर फिर पेड़ जैसी संरचना उगने लगी है। 2016 से अब तक उनकी 25 सर्जरी हो चुकी हैं।
इसके बावजूद डॉक्टरों ने कहा कि इस बीमारी को ठीक करने के लिए फिर से सर्जरी की जरूरत है।
बता दें कि बाजंदर को एपिडरमोडयास्प्लासिया वेरुसीफोर्मिस नाम की बीमारी है। इस बीमारी को ट्री मैन सिंड्रोम भी कहा जाता है।
जयपुर में बहुमत के बाद भी बीजेपी नहीं बना सकी मेयर, कांग्रेस के सहयोग से मिली जीत
बाजंदर ने बताया कि पेड़ जैसी संरचना मेरे हाथ पैरों के नए हिस्सों में भी बढ़ने लगी है, मुझे आशा है कि डॉक्टर मेरी बीमारी को इस बार बिल्कुल ठीक कर देंगे।
बता दें कि बाजंदर इलाज के दौरान अस्पताल से भाग गए थे, जिस कारण उनका इलाज अधूरा रह गया था।