
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन को घेरा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी, यहां तक कि कथित दुश्मन भी यह कहने में लगे हैं कि मैं चीन के वुहान लैब से निकले चीनी वायरस को लेकर सही था।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही इसे चीनी वायरस बताया जा रहा है। अब डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके कथित दुश्मन समेत सभी यह कह रहे हैं कि कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से निकला है। वहीं ट्रंप के इस बयान को चीन ने आड़े हाथों लिया है।