मोदी से मुलाक़ात की ख़ुशी में ट्रंप कह गए बड़ी बात, जानें क्या होगा असर

डॉनल्ड ट्रंपनई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद जिस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, वह था भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में पंहुचने का और जब ये वक्त आया तो बेहद गर्मजोशी के साथ डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम का ज़ोरदार स्वागत किया और ट्रंप ने पूरी दुनिया में मोदी को अपना ‘सच्चा दोस्त’ भी बताया। सोमवार को दोनों नेताओं की पहली मुलाक़ात हुई। इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

मुलायम के इस फैसले ने बढ़ाई विपक्ष की मुसीबत, कहा- देश को मिलेगा बेहतर राष्ट्रपति

संयुक्त प्रेस बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने ये 8 प्रमुख बातें कही:

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि पीएम मोदी और मैं दुनिया को सोशल मीडिया पर भी लीड कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बेटी इवांका ट्रंप को भारत में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप के नेतृत्व के लिए भारत आने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।

ट्रंप ने आतंकवाद पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को संयुक्त रूप से नष्ट कर देंगे।

भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और मुझे उम्मीद है की भारत बहुत जल्द अमेरिका की अर्थव्यवस्था की बराबरी कर लेगा।

मेरे मन में भारत के लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धा है। इसके साथ ही संस्कृति और परम्परा का आदर करता हूं।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का स्वागत करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है।

डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी और भारत को अमेरिका का सच्चा मित्र बताया, और कहा भारत और अमेरिका हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहेंगे।

ट्रंप ने कहा, ‘ हमारी वार्ता आज बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच संबंध बहुत मजबूत हो जाएंगे।

LIVE TV