ट्रंप ने ईरान, मध्यपूर्व शांति प्रक्रिया पर की चर्चा, एक बड़े समझौते पर कर दी ‘‘हां’’

ट्रंपवाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरान से उपजी चुनौतियों एवं समस्याओं पर चर्चा करेंगे। समाचार एजेंसी एफे ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि ट्रंप ने रविवार को नेतन्याहू से फोन पर बात कर कहा कि इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति सिर्फ दोनों पक्षों की ओर से की गई प्रत्यक्ष वार्ता से की आ सकती है।

नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने नेतन्याहू को अगले महीने अमेरिका आने का आमंत्रण दिया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने इजरायल की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय के मुताबिक, “दोनों नेताओं ने ईरान के साथ परमाणु सौदे, फिलीस्तीन के साथ शांति प्रक्रिया और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।”

LIVE TV