
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का क्रेज लोगों में बना हुआ है. वहीं सलमान अपनी फिल्म का रोज प्रमोशन करते रहते हैं. वह ट्विटर के जरिए ही अपनी फिल्म का पोस्टर, टीज़र, गाना और ट्रेलर शेयर करते रहते हैं. लेकिन अब सलमान के फैंस के लिए ये जश्न मनाने का मौका है. क्योंकि आज से सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज़ का महीना शुरू हो रहा है. दरअसल आज ट्विटर पर Tubelight Month ट्रेंड हो रहा है.
सलमान के फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. इस फिल्म को लेकर सभी बहुत एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 25 जून को रिलीज़ हो रही है.
वैसे तो हर साल सलमान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होती है और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है. लेकिन इस बार ट्यूबलाइट को बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है लेकिन सलमान के लिए नामुमकिन नहीं है.
सलमान के साथ फिल्म में सोहेल खान उनके भाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इन दिनों सलमान और सोहेल फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
बाहुबली 2 के बीच भी इस फिल्म के ट्रेलर और गाने ने काफी धूम मचाई थी. फिल्म का दूसरा गाना आज शाम रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब बस इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने की जरूरत है.