
REPORT-लोकेश टण्डन/मेरठ
देश की सुरक्षा का जिम्मा सेना के कंधों पर होता है। और देश के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले जवानों को टोल प्लाजा से गुजरने पर स्पेशल प्रोटोकॉल दिया जाएगा। एनएचएआई ने देश के सभी टोल प्लाजा प्रबंधकों के लिए सर्कुलर जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं कि जब भी टोल से आर्मी अफसर या कोई जवान गुजरे तो उनके सम्मान में खड़े होकर उन्हें सैल्यूट किया जाए और इसका पालन करना भी मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर शुरू हो गया है। पेश है मेरठ से हमारे संवाददाता लोकेश टण्डन की ये ख़ास रिपोर्ट…..
यह तस्वीरें हैं मेरठ के एनएच 58 सिवाया स्थित टोल प्लाजा की. जिनमें आप साफ़ देख सकते हैं कि टोल से गुजरने वाले आर्मी पर्सन चाहे वह वर्दी में हो या फिर साधारण वेशभूषा में उन सबको टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मचारी सह सम्मान खड़े होकर सैल्यूट कर रहे हैं। इसके अलावा इन सैनिकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी दिया जा रहा है।
जंगलों में लगी आग और बन विभाग जोशीमठ में जैवविविधता की बैठक में मशगूल, लेकिन…
आपको बता दें कि अभी तक टोल प्लाजा पर निकलने वाले सैन्य अफसरों और जवानों को सैल्यूट नहीं किया जाता था। यही नहीं सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार करने की भी शिकायत लगातार सामने आ रही थीं। और जब से टोल प्लाजा पर फास्टैग व्यवस्था शुरू हुई तो इन शिकायतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा था।
इन तमाम शिकायतों को देखते हुए एनएचएआई ने सेना के सम्मान के लिए ये निर्देश जारी किए कि टोल प्लाजा से गुजरने वाले किसी भी सैनिक के साथ चाहे वह कोई अफसर हो या फिर जवान, कोई भी दूर व्यवहार ना किया जाए अपितु उनके सम्मान में खड़े होकर उन्हें सैल्यूट भी किया जाए।
हमारे संवाददाता ने जब टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एनएचएआई ने यह सर्कुलर जारी किया था जिसके बाद टोल से निकलने वाले प्रत्येक सैनिक और पैरामिलिट्री के जवानों को टोल पर मौजूद टोलकर्मी सैल्यूट कर रहे हैं और साथ ही साथ पुलवामा हमले को 1 साल होने पर हमले में हुए शहीदों को याद करते हुए हर सैनिक को राष्ट्रध्वज और पुष्प देकर उन शहीदों की शहादत को नमन कर रहे हैं।
वहीं जब टोल से गुजरने वाले सैनिकों से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि एन ए एच आई की इस पहल से सेना के जवानों में काफी खुशी है क्योंकि कई बार टोल प्लाजा पर उनसे बदतमीजी हो जाती थी लेकिन अब टोल कर्मी उनको सैल्यूट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह सेना के जवान सरहद पर अपने देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार हर नागरिक को अपने देश के अंदर रहकर देश की रक्षा करनी चाहिए।