टोयोटा की फेसलिफ्ट प्रियस से उठा पर्दा, जानें क्या होगी खासियत

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में इन दिनों ला ऑटो शो का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भी कंपनियां एक से बढक़र एक गाडिय़ां पेश कर रही है। टोयोटा ने अपनी नई गाड़ी शो में पेश की है। टोयोटा की फेसलिफ्ट प्रियस सेडान से पर्दा उठाया गया है।
फेसलिफ्ट प्रियस
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके डिजायन, फीचर और इंजन में कई अहम बदलाव किए हैं। टोयोटा प्रियस पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार नजर आती है और इसके आगे वाले हिस्से में अहम बदलाव कंपनी द्वारा किए हैं।

जानकारी मिल रही है कि बंपर को नए सिरे से डिजायन किया गया है, इसमें गोल शेप वाले फॉग लैंप्स दिए गए हैं। जबकि इसमें टेललैंप्स का डिजायन भी नया है। और फेसलिफ्ट प्रियस के केबिन में नई अपहोल्स्ट्री और अपडेट इनट्यून इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
TET पास उम्मीदवारों के लिए आज से है बड़ा मौका, जानें 5 बड़ी बातें, कहीं न पड़े पछताना
बता दें कि इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। वहीं अपडेट प्रियस में ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) का विकल्प भी दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को भारत में 2019 के आखिर तक या फिर 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

 

LIVE TV