टॉन्सिलाइटिस की समस्या से निजात पाने के लिए करें ये उपचार

टॉन्सिलाइटिसदिल्ली। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि कुछ भी ठंडा पीते ही उनके गले में दर्द शुरू हो जाता हैं।  उसके बाद खाना-पीना मुश्किल हो जाता हैं।  इस समस्या को टॉन्सिलाइटिस कहते हैं। टॉन्सिलाइटिस होने पर टॉन्सिल्स में यानी गले के दोनों ओर सूजन आ जाती हैं। शुरुआत में मुंह के अंदर गले के दोंनो ओर दर्द महसूस होता हैं,बार बार बुखार भी होता हैं। टॉन्सिल्स सामान्य से ज्यादा लाल हो जाते हैं।  टॉन्सिल्स की परेशानी बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती हैं। इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में बच्चों का खास ख्याल रखा जाए।

टॉन्सिलाइटिस होने के कारण –

टॉन्सिल दो तरह के इंफेक्शन के कारण होता है। वायरल इंफेक्शन के कारण हुए टॉन्सिल्स में खास इलाज की जरूरत नहीं होती। लेकिन बैक्टीरियल इंफेक्शन से हुए टॉन्सिल को दवाई के सेवन से ठीक किया जा सकता हैं। आमतौर पर ये एक हफ्ते में ठीक हो जाता हैं।  लेकिन इंफेक्शन ज्यादा हो तो इसे ठीक होने में अधिक समय लगता है।

टॉन्सिलाइटिस का उपचार-

  • दूध और हल्दी का मिश्रण मिलाकर पीने से गले की सूजन और बुखार दोनों कम हो जाएगा ।
  • नीबू और शहद को पीने से गले की खरास खत्म हो जायेगी।
  • गुनगुने पानी से गरारा करने से भी दर्द में आराम मिलता हैं।
LIVE TV