
रिपोर्ट – संजय पुंडीर
हरिद्वार। हरिद्वार की महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया इस शिविर का मुख्य उद्देश्य धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सेवाएं प्रदान की जा सके इसलिए इस शिविर में यातायात में अहम भूमिका निभाने वाले टैक्सी ऑटो और रिक्शा चालकों के स्वास्थ्य की जाँच की गई।
कानपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे राम मन्दिर न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती
इस दौरान हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले चालक अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं देते जिससे जनता की जान को भी खतरा बना रहता है इसलिए बेहतर और स्वस्थ यातायात सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुलिस द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही ये भ्रान्ति भी दूर होगी कि यातायात पुलिस केवल चालान काटने का काम ही करती है।