टेनिस रैंकिंग : कैरोलिना शीर्ष पर कायम, सिमोना हालेप को मिला दूसरा स्थान

टेनिस रैंकिंगमेड्रिड। चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की सोमवार को जारी ताजा टेनिस रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं इसी साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

आज है हॉकी के बेताज बादशाह का जन्मदिन, जानिए उनके रिकॉर्ड जो कोई नहीं पाया तोड़

शीर्ष-10 में किसी और तरह का बदलाव नहीं हुआ है। यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना और डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर कायम हैं।

जर्मनी की एंगलिक केरबर छठे स्थान पर हैं।

खत्म हुआ फैंस का इंतजार, रिंग में भिड़ेंगे दो सुपरस्टार

ब्रिटेन की योहान कोंटा सातवें, रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा आठवें और अमेरिका की वीनस विलियम्स नौवें स्थान पर हैं जबकि पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का 10वें स्थान पर बनी हुई है।

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य जीतने पर श्रद्धा ने साइना को दी बधाई

LIVE TV