टेनिस : मुगुरुजा, दिमित्रोव ने जीता सिनसिनाटी ओपन खिताब

टेनिसबासिल। स्पेन की स्टार खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने रोमानिया हालेप को फाइनल में मात देकर सिनसिनाटी ओपन में महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग खिताब बुल्गारिया के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को मात देकर हासिल किया। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुगुरुजा ने हालेप को 56 मिनच के भीतर सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से मात देकर इस साल का अपना दूसरा खिताब जीता।

मुगुरुजा ने इस साल इससे पहले विंबलडन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही मुगुरुजा विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं और शीर्ष स्थान पर पहुंचने के करीब हैं।

पुरुष एकल वर्ग की बात की जाए, तो दिमित्रोव ने किर्गियोस को 6-3, 7-5 से मात देकर न केवल खिताबी जीत हासिल की, बल्कि एटीपी रैंकिंग में दो कदम आगे बढ़ते हुए शीर्ष-10 खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं।

टॉयलेट… ‘चमकाकर’ भूले निर्माता, असली ‘हीरो’ को नहीं मिला हक

सुरक्षा के लिहाज से RBI का बड़ा फैसला, 30 सितंबर से बेकार हो जाएंगे ये सारे ATM कार्ड, ऐसे करें चेक

LIVE TV