यूपी के पिताम्बर टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप में सुपर क्लास वर्ग के चैम्पियन

टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंगनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 29 साल के ट्रक चालक पीताम्बर ने टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप के सुपर क्लास वर्ग का खिताब अपने नाम किया है। यह पीताम्पर का पहला पेशेवर ट्रक रेसिंग खिताब है। उत्तर प्रदेश के ही शिवनिहाल सिंह (40) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया जबकि तीसरा स्थान भी उत्तर प्रदेश के गुरुजंत सिंह (33) को मिला। ये रेस बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की गई थी और इस रेस का ये चौथे सफल सीजन रहा।

सुपर क्लास वर्ग के फाइनल में कुल 10 चालकों ने हिस्सा लिया।

पीताम्बर ने कुल 18.37.457 मिनट के साथ पहला स्थान पाया। उन्होने एक मिनट 50. 950 मिनट का सबसे तेज लैप समय निकाला। इस दौरान उनकी औसत रफ्तार 99.86 किमी प्रति घंटा रही।

शिवनिहाल ने 19.10.683 मिनट के साथ दूसरा और गुरुजंत ने 19.14.220 मिनट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

क्वालीफाईंग रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले हरीश चौथे स्थान पर रहे। पीताम्बर ने सातवें स्थान से रेस शुरू की थी। दूसरी ओर, शिवनिहाल ने दूसरे और गुरुजंत ने तीसरे स्थान से रेस शुरू की थी।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सुपर क्लास रेस से पहले सर्किट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए रेसरों की हौसला बढ़ाई थी। अक्षय ने रेस ट्रक पर सवार होकर दर्शकों का भी अभिवादन स्वीकार किया था।

LIVE TV