वीडियो : टी-20 मैच के दौरान कुछ हुआ ऐसा… ग्राउंड में पसरा सन्नाटा, खिलाड़ियों में दिखी दहशत

टी-20 मैच के दौराननॉटिंघमशायर। नॉटिंघमशायर और बर्मिंघम बीयर्स के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दर्शकों समेत खिलाड़ियों की भी सांसे थम गईं। मैच के दौरान नॉटिंघमशायर के बॉलर ल्यूक फ्लेचर एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मैच को रोकना पड़ा। बल्ले की शॉट से गेंद सीधा ल्यूक के सीधे सर में लगी और वे तुरंत जमीन पर गिर पड़े।

धोनी पर तंज कसने वालों को कोहली ने दी ‘विराट’ नसीहत

दरअसल ल्यूक अपना पहला ओवर करने जा रहे थे। सामने स्ट्राइक पर थे सैम हेन, हेन ने पहली ही गेंद पर मिड विकेट की ओर तूफानी शॉट मारा पर बॉल सीधे बॉलर ल्यूक के सिर से टकरा गई। बॉल लगते ही फ्लेचर जमीन पर गिर पड़े।

शास्त्री होंगे टीम इंडिया के अगले कोच, रास्ता हुआ साफ!

हालांकि उसके तुरंत बाद अंपायर ने तत्काल मेडिकल एमरजेंसी का इशारा किया और फ्लेचर के सिर को टॉवल से ढक कर ग्राउंड से बाहर ले जाया गया।

हादसे के बाद 30 मिनट तक मैच को रोकना पड़ा। मैदान पर बेहोश पड़े फ्लेचर के पास दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी इकट्ठा हो गए थे। गनीमत रही कि फ्लेचर की तबियत सही है। फ्लेचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे अब खतरे से बाहर हैं।

देखें वीडियो:-

https://www.youtube.com/watch?v=N-JfWztKOF4

LIVE TV