धोनी पर तंज कसने वालों को कोहली ने दी ‘विराट’ नसीहत

कोहली की ‘विराट’ नसीहतनई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 114 गेंदों में 54 रनों की पारी खेल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। भारत ये मैच 11 रनों से हार गया था। लेकिन विंडीज को सीरीज को 3-1 से मात देने के बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने इंटरव्यू में धोनी का बचाव करते हुए आलोचकों का करारा जवाब दिया।

कोहली की ‘विराट’ नसीहत

यह भी पढ़े :-अगले विश्व कप में नहीं खेलेंगे धोनी? बचपन के कोच कुछ यूं दिया जवाब

कप्तान कोहली ने कहा धोनी गेंद को अच्छा मार रहे हैं। किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि किस परिस्थति में कैसे खेलना है। या पारी को किस तरह आगे बढ़ाना है।

उन्होंने कहा धोनी का धीमी बल्लेबाजी करना जरूरी थी क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी।

कोहली ने कहा अगर पिच में उछाल अच्छा नहीं है तो जाहिर सी बात है कि आपको गेंद को रोकना होगा और स्ट्राइक रोटेट करनी होगी। वह उस मैच में ही स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए जबकि उससे पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 70-80 रन बनाए।

यह भी पढ़े :-शतकों के मामले में कोहली ने तेंदुलकर को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड

उन्होंने कहा मैदान पर आपको देखना होता है कि विकेट का व्यवहार कैसा है। मैं अभ्यास में स्पिनरों को मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैच में नहीं मार सका क्योंकि विकेट शॉट्स खेलने के लिए अच्छा नहीं था। बीच में जो विकेट थी वह काफी अच्छी थी।

LIVE TV