टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ पर आधारित किताब का विमोचन होगा
नई दिल्ली| लोकप्रिय क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रोल’ पर आधारित एक किताब का लोकार्पण 11 दिसंबर को होगा। वेस्टलैंड पब्लिशिंग ‘क्राइम पेट्रोल : द मोस्ट थ्रिलिंग स्टोरीज बाए अनूप सोनी और ओस्वाल्ड पेरेरा’ इस किताब को रिलीज करेगा। इस किताब को बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का समर्थन है।
अजय ने कहा, “अपराध से किसी का भला नहीं होता लेकिन यह पढ़ने के लिए बहुत अच्छा है। यह किताब सर्वाधिक भयावह अपराधों के बारे में अवगत कराएगी।’
एलीसिया कैरा ने प्रशंसकों संग सफाई के टिप्स साझा किए
इस टीवी शो की मेजबानी करते रहे अनूप ने कहा, “जो लोग भ्रमित हैं, उनके लिए अपराध थ्रिलिंग हो सकता है। आधी-अधूरी जानकारी का पीड़ितों और अपराधियों दोनों को खामियाजा भुगतना पड़ता है।”