टीम इंडिया की एतिहासिक जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, ‘भारत माता की जय’ से गूंजा पूरा स्टेडियम

टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने यहां 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ हुआ।

बता दें कि टीम इंडिया की ब्रिसबेन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी। अपने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जुनून दिखा। बता दें कि इस जीत में सबसे ज्यादा अहम भूमिका किसी की है तो वो हैं ऋषभ पंत। उन्होंने 89 रन पूरे करते हुए नाबाद पारी खेली।

LIVE TV