बच्चों को सबक सिखाने के लिए टीचर बन बैठा ‘नाई’

टीचरमुंबई। मुंबई के कमलाताई वासुदेव वैकर स्कूल के टीचर ने बच्चों को सबक सिखाने का एक नया तरीका ढूंढा है जो बेहद शर्मनाक है. विक्रोली (पूर्व) के टैगोर नगर इलाके में बना ‘केवीवी’ एक इंग्लिश मिडियम स्कूल है. स्कूल के बच्चों ने बाल कटवाने से इनकार किया तो यहां के पीटी शिक्षक मिलिंद धनके और चपरासी शिबन तुषार गोर ने 25 बच्चों के बाल कैंची से कतर दिए. शिक्षक का कहना है कि बच्चे बाल कटवाने के नियम का पालन नहीं कर रहे थे इसलिए सबक सिखाने के लिए उनके साथ ऐसा किया गया. पुलिस ने इस मामले में पीटी शिक्षक मिलिंद धनके और साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी : मोदी के मंत्री का बयान, फिक्स था इण्डिया-पाक का फाइनल मैच

टीचर ने अपनाया शर्मनाक तरीका

आपको बता दें कि स्कूल के छात्रों को मिलिट्री कट रखने के लिए कहा गया था. इस नियम का पालन न करने पर नन्हे बच्चों को इतनी बड़ी सजा मिली है. इस शर्मनाक हरकत के दौरान कुछ बच्चों के सिर पर चोटें भी आई हैं. बच्चों के माता-पिता ने विक्रोली पुलिस स्टेशन पर स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मुंबई डीसीपी रश्मि करंदीकर ने कहा, “शुक्रवार को विक्रोली के स्कूल में बच्चो ने बाल न काटने के वजह से स्कूल के पीटी शिक्षक और चपरासी ने उनके बाल काट दिए. बाल इस तरह से काटे हैं कि बच्चों के सिर पर चोट लगी है. पेरेंट्स ने स्कूल के खिलाफ विक्रोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद हमने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा.”

इस मामले में ट्रस्टी के बेटे गणेश भट्ट का भी एफआईआर में नाम रखा गया है क्योंकि उसने कथित तौर पर कार्रवाई का आदेश दिया था. छात्रों के दावों के बावजूद, स्कूल के डायरेक्टर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर IPC की धारा 324, 335, 75 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

LIVE TV